चुराए हुए टीवीएस मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readउतरौला (बलरामपुर)पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.12.2023 को थाना कोतवाली उतरौला के उप निरीक्षक किसलय मिश्र मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 346/23 धारा 379, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गये वाहन मोटरसाईकिल टीवीएस स्पोर्ट रजि0नं0 UP47R4726 की बरामदगी करते हुए प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त अरफाक पुत्र अनिल उर्फ उस्मान निवासी मोहल्ला रफीनगर वार्ड नं0 04 थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामुपर को मय चोरी गयी मोटरसाईकिल के साथ वहद ग्राम सहियापुर बाजार से गिरफ्तार/बरामद किया गया । एवं विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।