पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 02 चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पुलिस ने उनके कब्जे से 03 किलो 115 ग्राम नाजायज चरस, अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख रुपये के साथ, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन किया बरामद
बलरामपुर।दिनांक 05.02.2025 को एसएसबी की 9वी बटालियन के उप निरीक्षक अम्बाटी सागर मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर आकर बताये कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हूई कि कुछ संदिग्ध लोग द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर बरदौलिया के रास्ते से नेपाल राष्ट्र जाने वाले है इस सूचना पर उच्चधिकारी को सूचित कर आदेश के क्रम में थाना हर्रैया पुलिस टीम व एसएसबी की सयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर दौराने चेंकिग बरदौलिया की तरफ से आते हुए बाइक सवार ने अपनी गाड़ी की लाइट बुझा कर अंधेरे में भागने का प्रयास करने लगे शक के तौर पर बाइक सवार को पकड़ कर पूछतांछ की गई तो उसने अपना नाम लल्लन पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम अकबरपुर थाना ललिया बलरामपुर व पीछे बैठे व्यक्ति का नाम जितेन्द्र कुमार उर्फ कमला प्रसाद पुत्र कौशल कुमार उर्फ मालिकराम निवासी ग्राम मेड़ईडीह थाना ललिया बलरामपुर की मोटरसाइकिल की डिग्गी मे मादक पदार्थ (चरस 3 किलो 115 ग्राम) प्राप्त हुआ, बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 17/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री,तस्करी,उपयोग की रोकथाम हेतु दिये गये सख्त दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.02.2025 को एसएसबी की नौवीं बटालियन के उप निरीक्षक अम्बाटी सागर मय हमराह थाना हर्रैया उपस्थित आकर सूचना दी कि नेपाल राष्ट्र से संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर बरदौलिया के तरफ आने की सूचना प्राप्त हुई है इस सूचना पर उच्चधिकारी को सूचित कर आदेश के क्रम में थाना हर्रैया पुलिस टीम व एसएसबी की सयुंक्त टीम के साथ रवाना होकर वास्ते चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,वाहन भड़सहिया तिराहा पहुंचा । जहां भड़सहिया-बरदौलिया के मध्य सड़क पर चेकिंग की जा रही थी कि दौरान चेकिंग बरदौलिया की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी जो पुलिस वालों व एसएसबी के जवानों को देखकर बाइक की लाइट बुझा दी और अंधेरे में भागने का प्रयास किये। जिन्हें पुलिस व एसएसबी टीम द्वार दौड़ाकर पकड़ा गया और पकड़े गये बाइक सवार व्यक्तियों से गहन पूछतांछ की गयी तो बाइक चालक ने अपना नाम लल्लन पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम अकबरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार उर्फ कमला प्रसाद पुत्र कौशल कुमार उर्फ मालिकराम निवासी ग्राम मेड़ईडीह थाना ललिया जनपद बलरामपुर बताया व जामा तलाशी लेने पर लल्लन उपरोक्त की दाहिनी जेब से एक अदद मोबाइल सैमसंग क्रीम कलर का व जितेन्द्र कुमार उपरोक्त की दाहिनी जेब से एक अदद मोबाइल सैमसंग सिल्वर कलर का बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल की डिग्गी खोलवाकर उसमें रखा सफेद थैला निकलवाया गया तथा खोला गया तो 04 सफेद पारदर्शी पन्नी में रखा हुआ भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जिसे सूघने पर चरस जैसी गंध आ रही थी जिसे मौके मादक पदार्थ विशेषज्ञ स्वान मालकम से भी चेक कराया गया तो विशेषज्ञ स्वान मालकम द्वारा पॉजटिव संकेत दिया गया । बरामद शुदा नाजायज चरस को कब्जा पुलिस में लेकर मौके पर ही SSB टीम के पास मौजूद किट बैग से इलेक्ट्रानिक तराजू से वजन किया गया तो बरामद शुदा चरस का थैले सहित वजन 03 किलो 115 ग्राम पाया गया तत्पश्चात उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना संख्या UP47K3659 के संबंध में पूछताछ किया गया तो कागजात नहीं प्रस्तुत कर सके। उक्त बरामद शुदा चरस को नियमानुसार अस्थाई रूप से उसी थैले में सुरक्षित किया गया तथा बरामद शुदा एक अदद मोटरसाइकिल प्लेटीना उपरोक्त व दो अदद मोबाइल सैमसंग उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियक्तो ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग नेपाल राष्ट्र से चरस को सस्ते दामों मे लेकर उसे भारत में लाकर ऊंचे दामों पर बेचतें है जिससे हम लोगो को अच्छा खासा पैसा लाभ हो जाता है जिससे हम लोग अपनी शान शौकत पूरी करते है और अपने परिवार का भी खर्चा उसी से उठाते है। हम लोग पहले भारत में ग्राहक तलाश लेते है फिर नेपाल से उतना माल लाकर मुख्य ग्राहक का कोई आदमी मुझसे मिलता है उसी को हम लोग अपना माल दे देते है और उसी से हम लोगो को पैसा भी मिल जाता है।