जिलाधिकारी ने किया कंपोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आदर्श कंपोजिट विद्यालय उतरौला का निरीक्षण
1 min read
जिलाधिकारी ने नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
आदर्श कंपोजिट विद्यालय जर्जर भवन में संचालित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक ही बाउंड्री में स्थित कंपोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कंपोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आदर्श कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें एक अनुपस्थित शिक्षक का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से वार्ता की एवं शैक्षिक प्रश्न पूछ शैक्षिक गुणवत्ता जानी। उन्होंने छात्रों से मिड डे मील का भी फीडबैक लिया।उन्होंने बेहतर शैक्षिक वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने का दिया निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने एक ही बाउंड्री में स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय उतरौला का निरीक्षण किया यह विद्यालय जर्जर भवन में संचालित पाया गया , डीएम ने तत्काल उक्त विद्यालय का संचालन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में कराए जाने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी उतरौला व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।