वैश्य समाज की बेटी ने बढ़ाया परिवार और क्षेत्र का मान
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231231-WA0114-1.jpg?fit=720%2C913&ssl=1)
सादुल्लानगर/बलरामपुर।लड़की हूँ कमजोर नहीं
(ओस की एक बूंद सी होती है बेटियां,
स्पर्श खुरदरा हो तो रोती है बेटियां,
रोशन करेगा बेटा तो एक कुल को,
दो-दो कुलो की लाज होती है बेटियां)
एक जिद्दी इंसान हार कर कभी नहीं बैठता फिर चाहे वह कितनी बार क्यों ना हार जाए उसकी जिद उससे कहती है एक बार कोशिश कर और इसी जिद की वजह से दुनिया में वह महान सफलता हासिल करता है
इन्हीं शब्दों को साकार करते हुए
जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के एक छोटे से कस्बे सादुल्लानगर बाजार निवासी स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद गुप्ता की बेटी ज्योति गुप्ता ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर वैश्य समुदाय के साथ साथ समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया ज्योति ने बताया की प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत सादुल्ला नगर से की तथा हाई स्कूल तक की शिक्षा बेगम हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज सादुल्ला नगर से हासिल की एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजी स्माइल इंटर कॉलेज से प्राप्त करके हाजी स्माइल महाविद्यालय सादुल्ला नगर से बीएससी की शिक्षा हासिल की तत्पश्चात बी एड की परीक्षा महुआ पाकड़ से उत्तीर्ण करके परिवार एवं समाज की सेवा का भाव मन मे सजोये कुछ करने के जज्बे को लेकर लखनऊ में रहकर तैयारी की जिसका परिणाम आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर चयन होकर परिवार के साथ साथ समाज का गौरव बढ़ाया लेखपाल के पद पर चयनित होने पर परिवार एवं आस पास के लोगो तथा दूर दराज रहने वाले सभी सगे सम्बन्धियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है परिवार मे खुशी का माहौल है