बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
1 min readसादुल्लाहनगर (बलरामपुर)शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के पी एम कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों के सहयोग से स्कूली बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विजय राम यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया मेहनत से पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने की अपील की।कोमल,मोहनी, वंदना ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अन्य प्रतिभागीयों ने भजन, कविता, नाटक, गीत गजल, सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुतीकरण कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक अब्दुल रज्जाक ने बताया कि पी एम कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर भौतिक सुख सुविधाओं से आच्छादित किया जाएगा।वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लाल बाबू, श्रीराम, रामकरन, मघईराम , जिला मंत्रि महेश वर्मा, शिवमूरत, राबीया बशरी, वीरेंद्र कुमार, मुहम्मद रफीक, वसीउल्लाह, संध्या सिंह, मुस्ताक अली व क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।