पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट – रामदुलारी पटेल
मसौली बाराबंकी। पूर्व विधायक एवं स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की पूर्ण तिथि पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पी जी कालेज बरौलिया में बैठक कार्यक्रम की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।जनपद के बदोसराय स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय अशरफी लाल यादव की पूर्ण तिथि पर इन्ही के अशरर्फी लाल यादव जनता मोंटसरी स्कूल परिसर में 16 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने रविवार को हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल पी जी कालेज बरौलिया में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवागमन की तैयारी को लेकर बैठक किया। जिसमें तैयारी के सम्बन्ध में बिन्दु वार जानकारी किया तथा कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा , विधानसभा अध्यक्ष बिजय यादव, मसौली ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव, अवधेश कुमार यादव, डाक्टर इंतखाब नोमानी,असलम,हाजी दरगाह, रवि वर्मा, शिवकुमार,रहीम, वीके सिंह सहित लोगों मौजूद थे।