Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाज सेवी द्वारा वितरण किया गया कम्बल

1 min read

रिपोर्ट – रामदुलारी वर्मा

बाराबंकी। ब्लॉक बंकी के ग्राम कमरावां, बसवानपुर में समस्त दिव्यांगों विधवाओं एवं 65 वर्ष से अधिक सभी वृद्ध जनों कुल को आँखें फाउण्डेशन के कपड़ा-बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कम्बल वितरित करते हुए समाजसेवी प्रताप सिंह के साथ रामरूप वर्मा,प्रदीप सारंग, सदानन्द वर्मा, मुईन अहमद, रमेश रावत मौजूद रहे।पात्र व्यक्ति को दान देने से दाता को मानसिक सुख शान्ति मिलती है तो वहीं पाने वाले को राहत। दूसरे शब्दों में मन का स्वास्थ्य शुद्ध रहता है।उक्त विचार प्रताप सिंह प्रतिनिधि स्वामी सत्यानंद सरस्वती सेवा समिति ने आँखें फाउण्डेशन के कपड़ा-बैंक द्वारा ब्लॉक बंकी के ग्राम कमरावां में कम्बल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री प्रताप सिंह व रामरूप वर्मा ने ग्राम के समस्त दिव्यांगों विधवाओं एवं 65 वर्ष से अधिक सभी वृद्ध जनों कुल 120 लोगो को कम्बल प्रदान किये। जरूरतमन्द को ठंड से राहत पहुँचाना कपड़ा-बैंक का एकमात्र उद्देश्य है। और यह कपड़ा बैंक पिछले 11 वर्षों से निरन्तर पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह वितरण करता आ रहा है। अब लोग नए कपड़े व कम्बल भी कपड़ा-बैंक को प्रदान करने लगे हैं।इस अवसर पर आंखें फाउण्डेशन अध्यक्ष सदानन्द, रमेश चन्द्र, एड0 सुरेश चन्द्र गौतम, एड0 नीरज वर्मा, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती शालू साईस्ता अख़्तर, सहर जावेद फारुखी, धर्मेन्द्र पटेल, चन्द्र प्रकाश वर्मा, अखिलेश कुमार, चन्दन पटेल, सत्यम वर्मा, आकाश नन्द वर्मा, मुईन अहमद, जाकिर अली, ग्रीन गैंग ग्राम प्रभारी संदीप वर्मा, रामदेव, बंशराज वर्मा, शिव कुमार, शिव कैलाश पुजारी, अब्दुल खालिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.