विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मन की बात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readउतरौला (बलरामपुर) आज़ चमरुपुर , शाहपुर इटई सहित जिले में कई स्थानों पर सरकार के विभिन्न कार्यक्रमो को जनता के बीच रखा गया। चमरुपुर में सदर विधायक पल्टूराम ने जनता को डबल इंजन सरकार की योजनाओं को बताया एवं सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मौके पर सेक्रेटरी महेंद्र यादव, कृषि टेक्नीशियन अमित सिंह, प्रधान चमरूपुर शिव शंकर सैनी,राम अभिलाख वर्मा प्रधान शाहपुर इटई सहित सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।