विकसित संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां
1 min readरेहराबाजार / बलरामपुर।मोदी व योगी के नेतृत्व मे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्दारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाये पात्रो तक पहुँच रहा है ,आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख तक निःशुल्क इलाज , जिनके पास घर नही था उनको पी एम आवास मुख्यमंत्री आवास , किसान भाईयो को किसान सम्माननिधि , प्रत्येक घर मे शुद्द पानी के लिए हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत पानी पहुँच रहा है , उक्त बाते मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान ने विकास खण्ड के ग्राम सभा खरिकामासूमपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे कही ,ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान व प्रधानप्रतिनिधि शोनू लाला ने पी एम आवास ,सहित तमाम योजनार्तगत लाभार्थीयो को सम्मानित किया ,इस अवसर पर भारत नरेश सिंह ,मण्डल अध्यक्ष अरबिंद मिश्रा ,रमेश चौहान ,ग्राम्य बिकास अधिकारी दीपक गुप्ता ,नोडल अधिकारी योगेश शर्मा सहित आशा, एएन एम आदि मौजूद रहे।