मनीराम दास ने विक्की थापा को पटखनी देकर खिलाफ पर किया कब्जा
1 min readरिपोर्ट – जे० पी० त्रिपाठी
उतरौला(बलरामपुर) दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मनीराम दास आयोध्या ने कुश्ती दंगल में जीत हासिल कर गदा हासिल किया। दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में विश्वजीत व रवि, गोपी यादव वक्कार के बीच बराबरी पर मुकाबला छूटा। लक्की थापा नेपाल व मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में लक्की थापा ने जीत दर्ज किया। इसी तरह विक्की ने रिजवान गनी को पटखनी दी। फाइनल मुकाबला महंथ मनीराम दास व विक्की के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मनीराम दास ने विक्की को पटखनी देकर खिताब जीत लिया। मुख्य अतिथि भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने विजेता को सम्मानित किया। इस मौके पर रामप्रताप वर्मा विनय कुमार मिश्र, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शाहबान, शफीक, मंशाराम यादव, रोहित पटेल, गुड्डू वर्मा, राजकुमार जायसवाल,सोनू गुप्ता समेत भारी संख्या में कुश्ती प्रेमियों ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया।