बैंक मैनेजर बने लकड़ी के ठेकेदार,फोटो वायरल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240107-WA0024.jpg?fit=720%2C1016&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोंडा। जिले के रुपईडीह क्षेत्र में एक बैंक शाखा प्रबंधक लकड़ी के ठेकेदार बने नजर आ रहे हैं,जो बैंक समय में कर रहे हरे पेड़ की कटान करा रहे हैं।जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है,जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक आर्यनगर प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक का लकड़ी के ठेकेदार बनकर बैंक के कार्य समय में लकड़ी कटाते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक के समय शाखा पर ना होने के चलते तमाम खाताधारकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे पाठक के निवासी केसरी पाठक ने सागौन का बाग लगाया हुआ है। जिसमें से उन्होंने 15 सागौन बेचा है,जिसे शाखा प्रबंधक खरीदकर कटवा रहे हैं। शाखा प्रबंधक एवं उनके चहेते लोग हरे पेड़ की कटान धड़ल्ले से कर रहे हैं। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूरे पाठक में 10 सागौन के पेड़ की परमिट बनी है। जिसकी कटान हो रही है। उन्होंने कहा कि कटान कौन कर रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।