ग्राम पंचायत सचिव पर परिवार रजिस्टर में कूटरचना करने का आरोप
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240107-WA0046.jpg?fit=1024%2C1015&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कटरा बाजार,गोण्डा। स्थानीय ब्लाक में तैनात एक ग्राम पंचायत सचिव पर अनैतिक लाभ लेकर परिवार रजिस्टर में कूटरचना का गंभीर आरोप लगा है।ऊर्दी गोण्डा गांव निवासी आरिफ ने खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में तैनात सचिव पूजा भारती ने उर्दी गोण्डा गांव के परिवार रजिस्टर में गौरवा कला के मृत व्यक्ति का नाम दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि दोनों गांवों का परिवार रजिस्टर एक ही दिन जारी किया गया है। गौरवा कला गांव के परिवार रजिस्टर में जलील पुत्र नजरू जिनको मृत दिखाया गया है,जबकि उर्दी गोण्डा के परिवार रजिस्टर में जलील पुत्र नजरू को जीवित दिखाया है। कहा गया है कि जलील पुत्र नजरू मेरे गांव के निवासी नहीं है। प्रकरण में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पंचायत सचिव पूजा भारती ने बताया कि जो पूर्व के अभिलेख में दर्ज था उसी के अनुसार हमने नकल जारी की है। खंड विकास अधिकारी सुशील
कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।