किशोरियों को आगे बढ़ाने के लिए एक्शनएड का एक अनोखा पहल
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240109-WA0001.jpg?fit=970%2C1280&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
जनपद श्रावस्ती में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती के विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत शिकारी चौडा पंचायत भवन में दो दिवसीय किशोरों के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सर्व प्रथम एक्शनएड की जिला समनवयक गुलिस्तां आरा द्वारा सभी किशोरियों व स्टेट से आए ट्रेनर का स्वागत करते हुए एक्शन एड द्वारा संचालित परियोजना के बारे में बताया गया उसके बाद ट्रेनर शारिक सर के द्वारा गतिविधि के माध्यम से सभी का परिचय एक दूसरे से कराया गया. उसके बाद शारीक सर द्वारा सभी को 5 ग्रुप्स में बाटा गया और सभी प्रतिभागी किशोरियों को अलग अलग मुद्दा दिया गया जैसे आपके सपने क्या है,आपकी आकांक्षा क्या है, आपके जीवन के क्या ऐम है, इस पर विचार कराया गया और सभी के द्वारा निकाले गए विचारो को नोट कराया गया ,फिर शारिक़ जी द्वारा गोकुल नाम के बच्चे की स्टोरी बताते हुए सभी को निम्न बातों के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया। जैसे
1. हिंसा क्या है
2. बाल विवाह क्या है
3. बाल तस्करी क्या है
4. दिव्यांगता के कितने प्रकार है
5. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे मे विस्तार रूप से बताया गया।साथ ही इन सभी कुरूरतियों को कैसे समाप्त किया जाए । इसके होने वाली हानि के बारे में बताया गया ।
उसके बाद बाल विवाह पर एक गतिविधि कराया गया उसके बाद बच्चो के सात अधिकार के बारे में बताया गया । उक्त कार्यक्रम में एक्शन एड द्वारा बनाए गए समूह की किशोरियों ,प्रेरकों, सहित 60 लोगो ने प्रतिभाग किया