Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प

1 min read

रिपोर्ट – पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा में महँथ वीरेंद्र दास व सुमित सिंह के साथ ग्रामीणों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत तेंदुआ भानपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महँथ वीरेंदरदास ने शौचालय आवास,उज्जवला,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थीयों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर सुमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है ।कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है ।26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धूंआ से मुक्ति मिली है, गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है।किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर प्रधान सद्दाम हुसैन, सचिव राम चेत,खंड स्वास्थ अधिकारी,कार्यक्रम नोडल अधिकारी
,पंचायत सहायक सुनीता देवी,रोजगार सेवक दीपक कुमार,आंगनवाड़ी शोभावती,सहायक आंगनवाडी लीलावती,आशा शकुंतला देवी,सफाईकर्मी अशर्फिलाल,कोटेदार राम तीरथ चौधरी,जंगबहादुर,दिलीपकुमार आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.