गरीब असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0165.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर (गोण्डा) क्षेत्र के कटहर बूटाहनी गांव में बुधवार को समाजसेवी मानव सेवा महिला समानं एंड हेड़ी चैरीटेबल सस्था के अध्यक्ष राम बरन द्वारा कपकपाती ठण्ड में वस्त्र का वितरण किया गया।वस्त्र पाकर ग्रामीणों के चेहरे खशी से खिल उठे। इस मौके पर विजय बहादुर, चिंताराम वर्मा,झिनु शर्मा, रामदयाल, मोहर्रम अली, सुनील यादव, बृजेश, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।