एसपी साहब गुड वर्क की जगह बैड वर्क कर रहे है इन्कैन व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0164.jpg?fit=1024%2C1038&ssl=1)
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
ड्यूटी के समय चौकी से अक्सर रहते हैं गायब,आम जनता की सुरक्षा रामभरोसे
गोण्डा- जिले में रात के समय यदि आपको लगता है कि पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार है तो आप गलतफहमी में जी रहे हैं। जी हाँ गोण्डा शहर के कुछ प्रमुख स्थानों के नजारे पुलिस की सतर्कता की पूरी हकीकत बयां कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ हकीकत गोण्डा के प्रमुख स्थानों की। यहाँ चौबीस घंटे मुस्तैदी के पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ाने वाली यह हकीकत यहां भी कुछ वैसी ही है। आधी रात के बाद जिले की,चौकियाँ वीरान हो जाती हैं।रात गहराते ही थानों के गेट से संतरी गायब तो नाइट अफसर का भी कहीं अता-पता नहीं। कई पुलिस चौकियों की बिजली तक बुझा दी जाती है और चौकी से हटकर सिपाही ट्रकों से वसूली में व्यस्त हो जाते हैं।सोमवार-मंगलवार की आधी रात बाद जब मीडिया की टीम ने थानों,चौकियों और का जायजा लिया तो ऐसे ही हालात नजर आए। गोण्डा के बस स्टैंड चौकी इंचार्ज गायब मिले और चौकी रा भरोसे मिली। इसी प्रकार से जब इंकैंन चौकी की पड़ताल की गई तो वहां भी इंचार्ज गायब मिले यहाँ केवल होमगार्ड के भरोसे चौकी मिली। आपको बता दें कि यह दोनों चौकी शहर के प्रमुख चौराहों पर है,जहां प्रतिदिन हजारों लोगों आना जाना लगा रहता है। लेकिन जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने है। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि गुड वर्क हो या ना हो लेकिन बैड वर्क नही होना चाहिए लेकिन इन दोनों चौकी इंचार्ज के लिए कप्तान का आदेश मायने नही रखता है। इसीलिए तो बैड वर्क हो रहे हैं। इन हालात में आमजन की सुरक्षा तो दूर, खुद थाने, चौकियां और कितने सुरक्षित हैं, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यह स्थिति तब है जब सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील शहर में चौबीस घंटे मुस्तैदी पर शासन स्तर तक मॉनीटरिंग के दावे किए जाते हैं। जिले में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है,जिसका कारण सिर्फ पुलिस है बाकी दूसरा कोई नहीं है। यह बात इस लिए कही जा रही है क्योंकि जिनके कंधो के ऊपर आम जनता के सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वही जब अपने अपने चौकी की सुरक्षा नही कर सकते और सुरक्षा के समय जब चौकी से गायब रहेंगे तो सुरक्षा कैसे होगी ये अपने आप मे बड़ा सवाल है।