रामशरण गुरु जी की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। नलिनी एकेडमी के संस्थापक व गांधी विद्यालय इण्टर कालेज रेलवे कालोनी गोण्डा के सेवानिवृत्त प्रवक्ता स्व.राम शरण गुरुजी की पांचवी पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में मनाई गई। पुण्यतिथि पर गुरुजी की प्रतिमा पर प्रबंधक पंकज भारतीय, प्रधानाध्यापक बनवारी लाल गुप्ता,अध्यापिकाओं व परिजनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाध्यापक ने गुरुजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुजी का गृह निवास बलरामपुर में था,वह वहीं से कक्षा एक से बीए तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर महाविद्यालय से हिन्दी की कवियत्री महादेवी वर्मा के भाई डा.राम कुमार वर्मा के संरक्षण मे बीएड कर उन्होंने पहले करनैलगंज में कन्हैयालाल इण्टर कालेज मे लगभग दो वर्ष तक अध्यापन कार्य करने के बाद वहाँ से छोड़कर गांधी विद्यालय इण्टर कालेज रेलवे कालोनी मे पढ़ाना शुरु किया और इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद नलिनी एकाडेमी की स्थापना की जो आज भी सुचारू रुप से शिक्षा प्रदान कर रही है। गुरु जी हमेशा अपने छात्रों के साथ अध्यापक के साथ साथ एक अभिभावक की भूमिका निभाते थे। आज उनकी कमी खल रही है। ऐसे गुरु को हम शत् शत् नमन् करते हैं। इस मौके पर अध्यापिका श्रीमती संध्या गौड़, नन्दिनी सिंह, कुमारी सुप्रिया मिश्रा, कुमारी निधि पाण्डेय,शबाना परवीन, श्रीमती पूनम, रागिनी, अर्पणा कश्यप, अर्चना कश्यप, जागृति कश्यप, समाजसेवी मधुर यादव, आलोक, पुत्तन पासवान, घनश्याम मिश्रा, सूरज साहू, संजीव यादव, राजीव यादव, जितेन्द्र अग्रहरि,पत्रकार लक्ष्मण गुप्ता,पत्रकार मनोज वर्मा,प्रदीप साहू, राजेश साहू, पूर्व प्रधान घनश्याम लाल ,रामबदल, रवि श्रीवास्तव सहित मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद रहे।