खनन माफियाओं के हौसले बुलंद धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0173.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
जिम्मेदार अधिकारी मौन
टिकैतनगर, बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद दिख रहे हैं यहां ट्रैक्टर ट्राली के जरिए दिन रात मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं और इसी के चलते हैं दिन-रात फर्राटा भरते हैं ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन कार्य तेजी से चल रहा है खनन सूत्रों की माने तो माफियाओं के ऊपर राजनीतिक दालों का हाथ होने से उनमें कार्यवाही का डर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है थाना टिकैतनगर क्षेत्र के कई अलग-अलग जगह पर जैसे कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बनगांवा में शेखर ठेकेदार व चौकी सुखीपुर क्षेत्र में परमिशन के नाम पर अवैध खनन कर महंगे दामों में बेचीं जा रही है टिकैतनगर और कस्बा इचौली बनगावा व अन्य कई जगहों पर 1000 _1200 में बेची जा रही है लेकिन जिम्मेदारों की नजर इन पर नहीं पड़ती है टिकैतनगर के मेन चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद खनन माफियाओं की ट्रालियां कैमरा में कैद नहीं हो पा रही हैं इसी को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में बराबर अवैध खनन होता है अब देखना यह है कि खबर लगने के बाद क्या कार्रवाई होती है।