भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई शोभा यात्रा
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240111-WA0195.jpg?fit=716%2C545&ssl=1)
रिपोर्ट-(के के यादव)
अयोध्या l श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा पराग डेयरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से तुलसी उद्यान तक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में महिला बहने शामिल रही l जय श्री राम का उद्घोष लगाकर महिलाएं आगे बढ रही थी पद यात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी जिला शोध प्रमुख अवध क्षेत्र मधु पाठक ने कहा अयोध्या अब त्रेता युग की तरह है पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास और उमंग है लोगों को अपने राम के आगमन की प्रतीक्षा है। कलश यात्रा में श्री राम सीता के स्वरूप लोगों का ध्यानाकर्षण कर रहे थे,कलश यात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे कलश यात्रा के तुलसी उद्यान पहुंचने पर महापौर मंहत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा विशाल कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।