Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते जेई और एसएसओ को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

विद्युत कनेक्शन के नाम पर ले रहे सात हजार रुपये की घूस

विद्युत कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

गोण्डा-जिले में एक उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेना डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र के जेई व एसएसओ को काफी महंगा पड़ गया। उपभोक्ता की सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने दोनों को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों विद्युत कर्मियों को नगर कोतवाली ले जाया गया है। एंटी करप्शन टीम ने जेई और एसएसओ के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता कपिलदेव वर्मा व संविदा कर्मी एसएसओ रघुनंदन उर्फ विनायक सिंह ने विद्युत कनेक्शन के नाम पर एक उपभोक्ता को कनेक्शन देने के नाम पर सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उपभोक्ता ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी तो अफसरों ने दोनों कर्मियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को उपभोक्ता सात हजार रुपये लेकर उपकेंद्र पहुंचा। जैसे ही उसने जेई व एसएसओ को सात हजार रुपये पकड़ाये तत्काल एंटी करप्शन टीम के अफसरों ने जेई व एसएसओ को रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपियों को पकड़कर नगर कोतवाली ले गई। एंटी करप्शन टीम के उपनिरीक्षक प्रिंस सिंह ने बताया कि दोनो के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.