स्वामी विवेकानंद स्मृति अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240113-WA0149-1.jpg?fit=1024%2C677&ssl=1)
रिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया/ गोण्डा।रॉयलसन पब्लिक इंटर कालेज भोपतपुर हथिनी खास गोण्डा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में आयोजित “स्वामी विवेकानंद स्मृति अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता “का शुभारंभ 12 जनवरी को हुआ था। जिसका समापन 13 जनवरी को संपन्न हुआ। फाइनल मैच” जय श्री राम क्रिकेट क्लब” एवं “रॉयल किंग क्रिकेट क्लब” के बीच में खेला गया जिसमें “जय श्री राम क्रिकेट क्लब “के कप्तान करन कनौजिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।” जय श्री राम क्रिकेट क्लब” ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया इस टीम ने कुल 6 ओवर में 53 रन बनाए जिसमें कप्तान करन कनौजिया ने 23 रन, राजेश ने 18 रन, राहुल शर्मा ने 8 रन, दीपक ने दो रन, विशाल ने पांच रन, आदित्य कनौजिया ने सात रन, बनाए। जवाब में उतरी” रॉयल किंग टीम” 6 ओवरों पर छह विकेट पर मात्र 36 रन बना पाई। जिसमें शाहबाज जो की टीम के कप्तान हैं ने 8 रन, आकाश ने 8 रन, आदर्श पांच रन ,कार्तिक 10 रन, शाहिद पांच रन, बनाए ।”जय श्री राम क्रिकेट क्लब” की टीम 6 विकेट 17 रन से जीत गई। करन कनौजिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला ।मैच का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक डॉ बी एन शर्मा, संजय यादव एवं हनुमान दिन पांडे ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया उक्त अवसर पर डॉ बी एन शर्मा ने कहा कि -“खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होता है। बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता है ।व्यक्ति अपने आप को ऊर्जावान महसूस करता है और आत्मविश्वास से लेवरेज रहता है। उक्त अवसर पर विजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण देव पांडे एवं प्रशासक अनूप कुमार शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की इस अवसर पर पत्रकार संजय यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना विचार रखा ।उक्त अवसर पर सूरज वर्मा , शिवम पांडे,अखिलेंद्र पांडे ,अरविंद तिवारी ,शैलेश चौबे, पप्पू कनौजिया, संध्या पांडे, हनुमान दिन पांडे ,प्रीति पांडे, किरण मौर्य ,पूनम कनौजिया, उर्मिला भारती , आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।