ब्लाक मुख्यालय सिरसिया में आयोजित किया गया रोजगार मेला
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240113-WA0021.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
श्रावस्ती शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशन में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन व दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) योजनान्तर्गत कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ब्लाक मुख्यालय सिरसिया में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मा0 ब्लाक प्रमुख सिरसिया अमित सिंह द्वारा किया गया। रोजगार मेले में कुल 08 कम्पनियों 1. वेल्सपन इण्डिया लि0, 2. के0एस0 मारूति इन्टर प्राईजेस प्रा0लि, 3. क्वीस कार्प लि0 दिल्ली, 4-हिन्दालको इन्डस्ट्रीज रेनूकूट, उ0प्र0,5-जहांगीराबाद एजुकेशनल ट्रस्ट, 6-विजन इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कॉल सेंटर, 7. श्री दिव्या आयुवैदिक, 8. जोमेटो लि0, ब्राईट फ्यूचर एण्ड आयुवैदिक प्रा0लि0, कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया गया।इस दौरान रोजगार मेले में 175 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 180 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। इस मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा मेले में आये अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित कर मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन गौरव खडायत, जिला सेवायोजन कार्यालय प्रेम नारायण शर्मा, डी0पी0एम0 अखिलेश, डी0एस0एम0 शुभम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।