सड़क की भूमि पर कर रहे अवैध निर्माण,सकारी नीम के पेड़ों को भी उडाया
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240113-WA0165.jpg?fit=711%2C565&ssl=1)
रिपोर्ट – राजेश कुमार कनौजिया
सीतापुर।महमूदाबाद थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत अंग्रेज ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत मथुरा के ग्राम भगवतीपुर के चौराहे पर भगवतीपुर चौराहा से बांसुरा जाने वाली रोड पर कुछ दबंग भूमि माफिया सरकारी भूमि को कब्जे में करके अवैध दीवाल खड़ी कर दिया है यही नहीं सरकारी जगह में लगे हुए नीम के पेड़ों को काटकर बेच दिया। माफिया की दीवाल जो बनी है वह सड़क परसीमा में आती है जिसकी शिकायत अंग्रेज द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर के प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ,तहसीलदार आदि अधिकारियों को दर्जनों प्रार्थना पत्र देकर के सरकारी जमीन को बचाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दिया किंतु क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र कुमार के द्वारा मौके की जांच कराई गई राजेंद्र लेखपाल मौके पर जाकर के अतिक्रमण का वीडियो बनाया और यह भी बताया कि नियाज अली कुर्बान अली के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है जो हटाया जाना न्यायोचित है और लोगों को गुमराह करके बयान दर्ज कराया बाद में बताया कि दीवाल नहीं हटेगी मतलब यह है कि प्रशासनिक अधिकारी मात्र एक लेखपाल को भेज करके जांच कराया किन्तु लेखपाल राजेंद्र ने शासन और प्रशासन को गुमराह करने का काम किया। आदेश तो मुख्यमंत्री ने दिया आदेश तो प्रधानमंत्री ने दिया आदेश तो जिलाधिकारी ने दिया की निष्पक्ष जांच करके रोड का अवैध अतिक्रमण हटाया जाए लेकिन कहावत यज्ञ कि लेखपाल ने यह करके दिखाया खोदा पहाड़ निकली चुहिया इतना बड़ा अतिक्रमण होने के बावजूद भी समस्त दोषो को छुपाने का काम किया ऐसी स्थिति में अन्य एजेंसी से जांच करवा करके अवैध अतिक्रमण हटाया जाए ताकि आवागमन ना बाधित हो सके।