कार की टक्कर से ठलिया चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
1 min readरिपोर्ट – राजेश कुमार कनौजिया
सीतापुर।रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामकोट से मधवापुर जाने वाली मार्ग पर मधवापुर के निकट तेज रफ्तार कार ने ठेलिया में मारी टक्कर ठेलिया चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार शिवम 17 पुत्र ओंकार व अंकुर 22 पुत्र सरवन निवासी गद्दीपुर मजरा दारानगर थाना रामकोट अपने घर से ठेलिया लेकर छीलने के लिए गए थे। वापस आते समय तेज रफ्तार कार ने ठेलिया में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिवम व अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर रामकोट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अंकुर 22 वर्ष पुत्र सरवन को मृत घोषित कर दिया, उसका साथी शिवम की हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, घर में मातम का माहौल छाया हुआ है,।