गरीब, असहाय लोगों में किया गया कंबल का वितरण
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240114-WA0125.jpg?fit=1024%2C459&ssl=1)
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- क्षेत्र के कटहर बूटाहनी (खपरिहवा) गाँव में रविवार को N.G.D.- मानव सेवा महिला संमान एंड हैंडीकैप चैरिटेबल संस्था द्वारा कपकपाती ठण्ड में करीब 200 असहाय और विकलांग लोगों को कम्बल वितरण किया गया।कम्बल पाकर ग्रामीण घरों के लोगों का चेहरा खुशी से खिलखिला उठा। संस्था के टीम मेम्बर विजय बहादुर मौर्या, चन्द्रावती विश्वकर्मा, सुनीता विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी, मोहर्रम अली, अजय चौहान (ग्राम प्रधान), राकेश पंकज जयसवाल, छोटू मौर्या अनिल चौहान, बृजेश यादव, दिनेश चौहान आदि समस्त टीम मेम्बर द्वारा कार्य संपन्न हुआ।