Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

श्री राम भक्तों ने अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत को हाशिमपारा में घर-घर पहुंच रहा निमंत्रण

उतरौला।जनपद बलरामपुर में उतरौला विधानसभा के हाशिमपारा ग्राम में भव्य जुलूस निकाला गया व जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.विभिन्न मंदिरों से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा में महिला पुरुष बच्चे नाचते और झूमते हुई दिखाई दीं हाशिमपारा के ग्राम प्रधान रविन्द्र गुप्ता व ग्राम सभा की तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.आयोजकों ने इस अक्षत शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे.इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए भक्त लोग नजर आए हाशिमपारा के प्रधान रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान भक्ति रंग में रंगे भक्तों का यहीं कहना था कि आज के उत्सव से देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर का कहना था कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है कि इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं.आज का दिन सौभाग्यशाली होने के साथ-साथ गौरवशाली दिन भी है.इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता.ग्राम हाशिमपारा की भव्य जुलूस यात्रा में कई हजारो से भी ज्यादा महिला पुरुष बच्चे शोभा यात्रा मे शामिल रहे जिसमें ग्राम हाशिमपारा के भाजपा नेता लालजी तिवारी ने बताया कि ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम किया है जिसमें रविंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान हाशिमपारा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,राम सजीवन तिवारी मंडल अध्यक्ष, संदीप वर्मा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष,लाल जी तिवारी,राधे विक्रम गुप्ता,रमेश चंद्र निषाद,डॉ विनोद,रमेश तिवारी,अभिषेक गुप्ता,मंगल गुप्ता कमलापुरी,जीतू गुप्ताअनुज गुप्ता,विनोद जयसवाल दीपक गुप्ता,रामदीन गुप्ता,वेचन गुप्ता,विनोद यादव अशोक गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद,विजय कुमार गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में जूलूस मे रही भीड़।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.