Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोन्डा में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित

1 min read

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

श्रावस्ती, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम सिसवा, तहसील मनकापुर, जनपद-गोण्डा में देवीपाटन मण्डल के जनपद श्रावस्ती के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र-2024-25 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध कुल-140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल-140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गयेे हैं।
उन्होने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में 15 जनवरी, 2024 से प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक निःशुल्क सम्बन्धित जनपद श्रावस्ती के कार्यालय सहायक श्रमायुक्त/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित अभिलेखों एवं तीन अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 02 फरवरी, 2024 (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि) की सायं 05 बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, श्रावस्ती में जमा कराये जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी, 2024 को कक्षा-06 के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा कक्षा-09 के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे निर्धारित किया गया है। दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त 40 मिनट दिये जायेंगे। अटल आवासीय विद्यालय में ऐसे छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जायेगा, जो कोविड-19 अनाथ हुए बच्चे अथवा 31.12.2023 तक निर्माण श्रमिक के रूप में 03 वर्ष पुराना पंजीयन जिनके माता/पिता या दोनों श्रम विभाग में पंजीकृत हो। बच्चों को शिक्षा सी0बी0एस0सी0 बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर दी जायेगी। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बच्चों को निःशुल्क कापी-किताब, ड्रेस, जूता-मोजा, खेल-कूद रहना व खाना-पीना सभी व्यय उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा वहन किये जायेगें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.