सरोवर में संदिग्ध अवस्था में छात्रा का उतराता मिला शव, मची सनसनी
1 min readरिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
हत्या या आत्महत्या,पुलिस छानबीन में जुटी
इटियाथोक गोंडा-थाना क्षेत्र के एक गाँव में छात्रा का शव बुधवार की सुबह मनवर सरोवर में उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम तिर्रेमनोरमा के मनवर सरोवर में एक किशोरी का शव उतराता दिखाई दिया। गांव के ही अरविंद सिंह ने शव की पहचान अपनी पुत्री शिवांगी उम्र 18 वर्ष के रूप में की। किशोरी के बाबा फौजदार सिंह ने बताया कि वह सरस्वती विद्या मंदिर इटियाथोक में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि किशोरी का शव तालाब में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंची सीओ शिल्पा वर्मा व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया, उन्होंने बताया जांच के बाद ही घटना का पता चल सकेगा कि युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है।