Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रामपुर मथुरा में लगे 72 सफाई कर्मी फिर भी सफाई जीरो, एक दूसरे से बात करने में रहे व्यस्त

1 min read

रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

ऐसा लग रहा है कि कई जन्मों बाद एक दूसरे से मिल रहे हैं सफाई कर्मी

रामपुर मथुरा (सीतापुर)कस्बा रामपुर मथुरा में सफाई कर्मियों की कुल नौ टीमें गठित की गई थी जिसमें आप को बता दे की कुल 72 सफाई कर्मी रामपुर मथुरा में सफाई करने हेतु अधिकारियों के द्वारा भेजे गए थे जिसमें 72 सफाई कर्मियों ने भी मिलकर कस्बा रामपुर मथुरा की साफ सफाई नहीं कर पाए और एक दूसरे से बात करने में व्यस्त रहे झाड़ू को खंबे के बगल में खड़ा कर दिया गया और एक दूसरे से हंसी ठीठोली करते रहे और शाम के 4:00 बजते ही खाना पूर्ति करके चले गए और जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे नजर आ रहे हैं और आपको बता दें कि यह साफ सफाई 22 जनवरी श्री राम मंदिर उद्घाटन को लेकर कराई गई थी जो की श्री मुरलीधर मंदिर से लेकर पूरे कस्बा रामपुर मथुरा की साफ सफाई के लिए भेजे गए 72 सफाई कर्मी जिसमें जगदीश प्रसाद, खुशीराम ,चंद्र प्रकाश, दीनदयाल, आशीष कुमार ,पुनीत कुमार, रामखेलावन, इंद्रेश कुमार, आदि मौजूद रहे और अपने-अपने कागजों की खाना पूर्ति करके चले गए सफाई कर्मियों का मिलन कस्बे में तो इस प्रकार हो रहा था जैसे कि कई जन्मों के बाद यह सफाई कर्मी आपस में मिल रहे हैं और एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए हंसी ठीठोली करते हुए अपने-अपने घर चले गए ग्राम प्रधान इंजीनियर रवि कुमार के आदेशों का पालन भी नहीं हुआ और मनसा पर पानी भी फिर गया जिसमें मजे की बात तो यह है कि ग्राम प्रधान इंजीनियर रवि कुमार के लाख प्रयास करने के बाद तो यह सफाई कर्मी कस्बे में दिखाई देते हैं और जब कभी-कभी आते हैं तो कागजों की खानापूर्ति करके वापस चले जाते हैं इन सफाई कर्मियों से ग्राम प्रधान भी दुखी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.