Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पीलीभीत से पैदल अयोध्या के लिए निकले रामभक्त कर्नलगंज पहुंचे,22 को रामलला के करेंगे दर्शन

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

12 जनवरी को शुरू की थी यात्रा और 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर करेंगे रामलला के दर्शन

कर्नलगंज,गोण्डा-अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है। पूरे भारतवर्ष के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। कोई पैदल पहुंच रहा है तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से। इसी क्रम में पीलीभीत शहर के दो रामभक्त दिनेश कुमार शर्मा एवं बाबूराम मौर्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 400 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। यह दोनों रामभक्त कई दिनों की पैदल यात्रा करते हुए शनिवार की सुबह कर्नलगंज पहुंचे। यहाँ कर्नलगंज बसस्टाप चौराहे के पास परसपुर रोड के किनारे स्थित बरिया बाबा के नाम से मशहूर ( माँ पाटेश्वरी मिष्ठान भंडार) पर रुककर जलपान किया और इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका हाल चाल जाना और मीडिया कर्मियों से वार्ता में उन्होंने बताया कि पीलीभीत से अयोध्या की करीब 400 किलोमीटर की पदयात्रा 10 दिन में पूरी करने का अनुमान लगाया था,लेकिन भगवान राम की कृपा से 8 दिन में ही 330 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। इनको उम्मीद है कि वह समय से रामनगरी पहुंच जाएंगे और प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन सकेंगे।रास्ते में रात्रि में रुककर फिर अगले दिन शुरु करते हैं सफर।दिनेश कुमार शर्मा एवं बाबूराम मौर्य दोनों रामभक्तों ने बताया कि हम लोग 12 जनवरी की सुबह पीलीभीत शहर से पैदल ही अयोध्या के लिए निकले हैं और 30 से 35 किलोमीटर प्रतिदिन पदयात्रा करते हैं और इन दस दिनों की यात्रा के दौरान इसके पहले कैसरगंज, कुंडासर, रेउसा, गोला गोकर्णनाथ, खुटार, लखीमपुर खीरी सहित अन्य स्थानों पर रात्रि विश्राम कर सुबह पुनः यात्रा प्रारंभ करते हुए आज 20 जनवरी को कर्नलगंज पहुंचे हैं और इसके बाद परसपुर, पसका होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। अपनी यात्रा में दोनों भक्त भक्ति-भाव में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। धर्म प्रेमी लोग उनके लिए रास्ते में भोजन और रहने का प्रबंध कर रहे हैं। उनकी पूरी श्रद्धा भगवान राम में है और वे अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं। इसी का संकल्प लेकर उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की है। भगवान ने चाहा तो 22 जनवरी तक निश्चित ही पैदल यात्रा करके अयोध्या पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.