मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे हजारों गरीब कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240120-WA0196.jpg?fit=1024%2C498&ssl=1)
रिपोर्ट -राजेश कनौजिया
केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कौशल किशोर रहे मौजूद भाजपा विधायक मनीष रावत भी रहे मौजूद
सिधौली/सीतापुर।कस्बे के पड़ाव मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में अग्नि को साक्षी मानकर जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक रस्में अदा की।समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कौशल किशोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से हजारों गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा रहा है जिसमें उन्हें सरकार की ओर से उपहार देकर बेटियों को विदा किया जा रहा है।उन्होंने नवदम्पत्तियों से नशे से दूर रहने की शपथ दिलाकर नशे से दूर रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि नशे की लत से हजारों परिवार बिखर जाते हैं।नशा समाज के लिए अभिशाप है।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का गरीबों के लिए योजनाएं चलाने के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके लिए तालियां बजवाई।समारोह में सिधौली ब्लाक के 75 जोड़ों,कसमंडा के 82 जोड़ों व पहला ब्लाक के 4 जोड़ों ने वैवाहिक सूत्र में बंधकर एक दूसरे का हाथ थामा।समारोह में 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी करवाया गया।विधायक मनीष रावत ने समारोह में पहुंचकर नव दम्पत्तियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, मण्डल अध्यक्ष राकेश पांडेय,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी,राजराजेश्वर सिंह,सौरभ सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल,बीडीओ संदीप कुमार,एडीओ कृषि योगेश शर्मा,सभासद मुन्नन शुक्ल,अनुराग शुक्ल,गीता भार्गव,रेनू भार्गव,सन्तोष राजपूत,झुर्री गुप्ता,हरिनाम वर्मा व रंजीत यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।