प्राणप्रतिष्ठा के दिन तमाम धार्मिक आयोजनों के बीच राममय हुआ जनपद
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240122-WA0201.jpg?fit=1024%2C733&ssl=1)
राम दुलारी पटेल
गायत्री मंदिर पर आयोजित भण्डारा, गोकुल नगर में आयोजित हवन-पूजन-आरती करते श्रद्धालु
बाराबंकी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां पूरा देश राममय दिखाई दिया तो जनपद भर में भी धार्मिक आयोजनों के बीच पूरा वातावरण भक्तिरस से ओतप्रोत रहा। मुख्य शहर में जहां बालाजी संगठन से जुड़े श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली तो वहीं भण्डारे के विभिन्न पण्डालों में कोई भक्त पूरी-सब्जी तो कोई छोला-चावल तो कोई हलुवा, कोई बूंदी का प्रसाद वितरण करते नजर आया। जिले के पुलिस अधीक्षक भी पीछे नहीं रहे नागेश्वर नाथ मंदिर प्रागंण में प्रसाद वितरण कर प्रभु भक्ति से ओतप्रोत नजर आए। सोमवार को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास से परिपूर्ण आवाम धार्मिक आयोजनों में रम गया तो भगवा झण्डों से पूरा शहर आच्छादित दिखाई दिया। धनोखर चौराहे-जीआईसी क्रीड़ा मैदान स्थित आडोटोरियम में अयोध्या से सीधा प्रसारण देखने के लिए व्यवस्था में इस एतिहासिक क्षण को भारी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।