राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गई मतदाता शपथ
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240124-WA0179.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ
बलरामपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में समस्त सरकारी/ अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/समस्त इंटर कॉलेज/ डिग्री कॉलेज में मतदाता शपथ ली गई।इस अवसर पर कलेक्ट सभागार में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ “हम,भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलाई गई।इस अवसर पर एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, अपर एसडीएम संतोष कुमार ओझा, ओम प्रकाश, वरिष्ठ कोषाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।