पुलिस ने एक नफर एनबीडब्ल्यू वारन्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
ललिया (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया दर्वेश कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.01.2024 को उप निरीक्षक विजय कुमार यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर न्यायालय जे0एम0 प्रथम मजिस्ट्रेट बलरामपुर द्वारा जारी NDW वारन्ट / आदेश के क्रम मे वाद सं0/एसटी नं0- 17/23 धारा धारा 385,386,507,120-बी थाना ललिया जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित वारन्टी अनुपम मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार निवासी जिनवा अड़ारपाकड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।