Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लकी ड्रा के विजेता को 50 हजार का चेक देते विधायक व अन्य

1 min read

रिपोर्ट – सिकन्दर वर्मा

बलरामपुर।जीएस पाल बजाज की ओर से रविवार को भगवती गंज के ग्राउंड में मेगा लकी ड्रा का आयोजन किया गया। मेगा लकी ड्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने किया। लकी ड्रा के प्रथम विजेता पिपरी कोल्हुई निवासी बजाज के ग्राहक सगीर को पचास हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।जीएस पाल बजाज के सीईओ सरदार भूपेंद्र सिंह उर्फ सनी ने बताया कि इस मेघा लकी ड्रा में पांच नवंबर से 20 नवंबर 2023 के मध्य दीपावली व धनतेरस के उपलक्ष में बजाज के वाहनों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के नाम शामिल किए गए थे। मेगा लकी ड्रा में सगीर को पचास का नगद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह से कीर्तापुर के जगदंबा को 25 हजार, मनकी निवासी प्रकाश को 15 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है। जबकि पचपेड़वा के गुलाम रब्बानी वह डफलपुर के अब्दुल हलीम को 10- 10 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार मिला है। इसी तरह से कोडारी के जितेंद्र कुमार व विजयडीह के नवाब को पांच पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। लकी ड्रा में नगद पुरस्कार पाकर ग्राहकों के चेहरे खिल उठे। जीएस पाल बजाज के संस्थापक सरदार प्रीतपाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम व नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जीएस पाल बजाज के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी। सरदार भूपेंद्र सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला, डीपी सिंह, गौरव पांडेय, सीपी मिश्रा, सहित भारी संख्या में ग्राहक व बजाज के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.