जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240128-WA0161.jpg?fit=1024%2C498&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिला चिकित्सालयो/सीएचसी पर दिखे स्वच्छता, शौचालयों की हो प्रतिदिन सफाई – जिलाधिकारी
बलरामपुर।आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं स्वास्थ्य योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं में एचआरपी चिन्हीकरण,ई कवच, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान भारत, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता एवं निर्माण की प्रगति, आशा भुगतान, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनपद के सभी जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र साफ सुथरे हो तथा वहां स्वच्छ शौचालय हो इसके लिए बैठक में डीएम ने कड़े निर्देश दिए।उन्होंने कहा की चिकित्सालयों में दिन में कम से कम दो से तीन बार शौचालयों की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए।शौचायल के दरवाजे पर सफाई कर्मचारियों की रोस्टर वाइस ड्यूटी एवं नाम चस्पा हो। सफाई कर्मचारियों के कार्यों के निरीक्षण के लिए सुपरवाइजर तैनात किए जाएं। प्रत्येक चिकित्सालयों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए जाएं। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की अस्पताल में बेहतर हाइजीन मेंटेन हो एवं शौचालय नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार साफ किया जाए।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनमानस तक पहुंचाने में आशा एवं एएनएम का बड़ा रोल होता हैं,निष्क्रिय एवं स्वास्थ्य योजनाओं में रुचि न ले रही आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कारवाही करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें।नियमित टीकाकरण एवं संथागत प्रसव में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा की बेहतर मेकैनिज्म डेवलप करते कि प्राइवेट अस्पतालों में भी हो रहे प्रसव एवं टीकाकरण का शत प्रतिशत डाटा प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए।आयुष्मान योजना से अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित किए जाने को मरीजों का प्रीऑथराइजेशन बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।वीएचएसएनडी सत्र से पूर्व ड्यू लिस्ट बना लिए जाने, एचबीएनसी में ट्रेंड आशा का शत प्रतिशत विजिट सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ,समस्त अपर सीएमओ,सीएमएस,एमओआसी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।