पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का किया गया शुभारंभ
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240201-WA0141.jpg?fit=1024%2C645&ssl=1)
रिपोर्ट – रंजीत कुमार यादव
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर) श्रीदत्त गंज क्षेत्र के ग्राम सभा बिटोडी में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ रामनरेश यादव प्रधान द्वारा गौ पूजन एवं फीता काटकर किया गया। मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, बछिया टीकाकरण निशुल्क किया गया तथा पशु पालकों को पशुपालन संबंधी सभी जानकारी दी गई। मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गौतम, पशुधन अधिकारी संजय कुमार, पशुमित्र रामराज, जयप्रकाश बुद्ध, रंजीत वर्मा, संदीप कुमार व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।