प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव की देखरेख् में कृमि नासक गोली एल्वेन्डाजोल खाते परिषदीय स्कूल के बच्चे
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच
पेट के कीड़े से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा
रामगांव(बहराइच) जिला स्वास्थ्य समिति बहराइच के सौजन्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का संचालन दिनांक 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 फरवरी तक चलाया जाना सुनिश्चित है। जिसके क्रम में आज रामगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में स्वास्थ्य कार्यकत्री(ANM)श्रीमती आरती वर्मा के कुशल निर्देशन में आशा बहू श्रीमती रीना सिंह ने विद्यालय पहुंचकर 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के उपस्थित सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों, को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल को खिलाया गया जिला स्वास्थ्य समिति बहराइच की ओर से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त बाल विकास विभाग में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों,मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों,में भी कृमि नासक दवाई खिलाई जानी है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बाद छूटे हुए बच्चों को माप अप दिवस पर एल्वेन्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।इसकी जानकारी क्षेत्रीय ए एन एम श्रीमती आरती वर्मा ने दी।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक सरिता गुप्ता, शिक्षामित्र शाहीन परवीन, राधेश्याम वर्मा, रसोईया मेवा लाल लोधी, रीता देवी, सावित्री यादव,रानी मौर्या उपस्थिति रही।