पुलिस टीम ने चोरी के माल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240202-WA0144.jpg?fit=563%2C508&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पर दिनांक 01.02.2024 को अमरेन्द्र कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम सिसई द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2024 धारा 379 भा0द0वि0 में आज दिनांक 02.02.2024 को थाना स्थानीय के उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश चौरसिया, कास्टेबल दिलीप गुप्ता द्वारा चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी ग्राम सिसई थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश में लाया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी नियमानुसार की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त शुभम सिंह उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।