देहात इंडिया ने कराया ब्लाक स्तारिय हितधारक बैठक
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240204-WA0027.jpg?fit=970%2C1280&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच देहात इंडिया के तत्वाधान में ग्राम पंचायत डीहा ब्लाक चित्तौरा में एक ब्लाक स्तारिय बाल संरक्षण हितधारकों कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने प्रतिभाग किया lबैठक का संचालन करते हुए देहात इंडिया के कार्यकर्ता अवधेश मिश्र ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं बैठक का मुख्य उद्देश्य बताया, इस बैठक में बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे स्वस्थ विभाग से बी०एच०डब्लू० रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात बच्चे के लिए पोषण कितना ज़रूरी है उनहोंने ये भी बताया कि कौन सा टीका कब लगता है एवं कई योजनाओं के बारे में भी बताया lदेहात इंडिया से मो० इमरान ने बच्चो से जुड़े चार अधिकारों के बारे में बताया- जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार एवं सुरक्षा का अधिकार l उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इन बाल अधिकारों का हनन होता है और हम कैसे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में उनकी मदद कर सकते है और सभी हितधारक मिल कर बच्चो के संरक्षण के लिए एकजुट होकर बेहतर कार्य कर सकते हैं lतत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय डीहा शिक्षिका शिखा मिश्र ने ड्रॉपआउट बच्चो के बारे में चर्चा किया जिसमे उन्होंने ने बताया कि बच्चो को विद्यालय से जोड़ना उनके संरक्षण के लिए कितना आवश्यक है, अगर कोई बच्चा स्कूल नही जाता है तो उसके अधिकारों के हनन होने का खतरा ज्यादा होता है lअतः अंत में सभी हितधारकों ने बाल केन्द्रित समाज बनाने का संकल्प लिया और साथ में मिलकर बच्चो से जुड़े सभी मुद्दों पर कम करने के लिए सहमती जताई lइस बैठक में आईसीडीएस से सुपरवाइजर पल्लवी, सेक्रेटरी दिनेश चन्द्र मिश्र, स्वास्थ्य विभाग से आशा, एएनएम, संगिनी, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक आरती, बाल संसद के बच्चे एवं उनके अभिभावक एवं ग्राम पंचायत डीहा प्रधान मुनीजर प्रसाद आदि lदेहात इंडिया से मो० रमीज़ राजा, मो० इमरान, अवधेश चन्द्र मिश्र, मनीष यादव, शालिनी यादव, अभिनव प्रताप सिंह, रचना मिश्र एवं अर्चना मिश्र उपस्थित रहे l