Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सड़क पर बह रहा नाली का पानी,आवागमन दुश्वार

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान

परसपुर, गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित राजा टोला वार्ड नंबर 10 में पोस्ट ऑफिस के समीप कई घरों के नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन इस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बताया जाता है कि अरविंद सिंह के घर की नाली पूरे 24 घंटे खुली रहती है और उनके घर पर टंकी लगी है जिसका पानी पूरे दिन सड़कों पर भरा रहता है। मौका पाकर लोग रात में नाली का पानी बाल्टी से भरकर सड़क पर फेंक देते हैं। उसी के सामने पोस्ट ऑफिस भी है जहां पर उसी रास्ते से होकर लोग पोस्ट ऑफिस जाते है और राहगीरों का भी आना जाना लगा रहता है। यही नहीं बगल में राजा टोला वार्ड नंबर 10 में विजय वर्मा रहते हैं जो उसी सड़क पर फिसलकर गिर गए थे जिनके सिर में 5 टांका लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर सड़क किनारे नाली का निर्माण करवा दिया जाए तो इस समस्या से लोगों को स्थायी निजात मिल सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली का गंदा पानी लगभग आठ महीने भर से सड़कों पर बहता रहता है। सड़क किनारे दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है। गंदा पानी बहने से इस रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां जब तक नाली निर्माण नहीं होगा,तब तक स्थायी समाधान नहीं हो सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.