Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में मुंबई में मौत,मचा कोहराम

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

हत्या की जताई जा रही आशंका,गहन छानबीन से हो सकता है खुलासा

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले तीन युवकों की रविवार को मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गैस रिसाव के चलते तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हुई है। वहीं लोगों में तरह तरह की चर्चा है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवकों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। परिजन मृतक युवकों के शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले सफी अहमद उर्फ छोटकऊ (32), आजम (30), सईद अली (35) मुंबई के वसई इलाके में फल बेचने का कारोबार करते थे और तीनों लोग वसई पश्चिम स्थित मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित कमरे में रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में खाना खाने के बाद तीनों लोग सो गये थे। जब दूसरे दिन रविवार को कमरे से गैस की गंध आने लगी और अंदर से कोई हरकत नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़वाया तो देखा कि तीनों युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पड़े थे। एक का शव किचन में तो दो युवकों का शव हॉल में पड़ा था। पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की मौत गैस रिसाव के चलते हुई है। वहीं स्थानीय मोहल्ले के लोगों में तरह तरह की चर्चा है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल गहन छानबीन से घटना का खुलासा हो सकता है। युवकों की मौत की सूचना से उनके परिवार में कोहराम मचा है और परिजन शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि कर्नलगंज कस्बे के भैरवनाथ पुरवा के रहने वाले तीन युवकों की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मुंबई पुलिस द्वारा पूरे मामले की सूचना दी गई है और परिजन शव लेने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.