जिलाधिकारी ने ’हर ग्राम हर स्कूल आपदा प्रशिक्षण’ कार्यशाला का किया शुभारम्भ
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो प्रमुख
*एलहर विद्यालय से एक शिक्षक हर ग्रामसभा से चार लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
श्रावस्ती।जनपद के हर स्कूल व हर ग्राम में आपदाओं के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भिनगा स्थित आशा/ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में ’हर ग्राम हर स्कूल आपदा प्रशिक्षण’ कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह व अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके तहत हर विद्यालय से एक शिक्षक हर ग्रामसभा से चार लोगों को आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने कहा कि जनपद में नियमित अंतराल में आपदाएं आती रहती हैं ऐसे में गांव स्तर तक आपदा के प्रति जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है। जागरूकता के अभाव में तमाम तरह की घटनाएं हो रही हैं तालाब व जल स्रोतों में डूबकर लोगों की जान जा रही है। हमें कोशिश करनी है कि ऐसी घटनाओं में हम शव खोजने नही बल्कि जान बचाने योग्य बनें। इसलिए बाढ़ भूकंप आदि आपदाओं के प्रति जागरूकता हेतु समय-समय पर जागरूकता बैठकों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने कहा आपदाओं के समय सबसे पहले पुलिस को ही प्रथम प्रतिक्रिया दाता की भूमिका निभानी पड़ती है। इस तरह के प्रशिक्षण से जनपद के ग्राम स्तर तक प्रथम प्रतिक्रिया दाता का निर्माण हो सकेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शिक्षक का स्थान समाज में बहुत महत्वपूर्ण है। वह समाज को शिक्षा प्रदान करने के अलावा सकारात्मक सूचनाओं का बहुत अच्छा माध्यम है। सभी शिक्षक यहां से जो प्रशिक्षण प्राप्त करें उसकी चर्चा विद्यालय के अभिभावक शिक्षक बैठक में करें। इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के माध्यम से बच्चों को समय समय पर आपदाओं के प्रति जागरूक करते रहना है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0पी0 सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, हीटवेव, कोल्ड वेव व सर्पदंश विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश शर्मा ने सड़क दुर्घटना व प्रथम प्रतिक्रिया दाता विषय पर जानकारी दी।अग्निशमन विभाग के सच्चिदानंद तिवारी ने अग्निकांड व मास्टर ट्रेनर मुनव्वर मिर्जा ने भगदड़ भूकंप व आपदा विशेषज्ञ श्रावस्ती अरुण कुमार मिश्र ने बाढ़, डूबना, वज्रपात व नाव दुर्घटना विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ’दामिनी’ व ’सचेत’ ऐप डाउनलोड कराये गये। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने सभी शिक्षकों को समापन सत्र में संबोधित कर उन्हें प्रशिक्षण के उद्देश्यों को सफल करने के मंत्र दिये।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया।