ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से महिला व तीन वर्षीय बालक की हुई मौत
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20230708-WA0002-4.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनंद नगर मोतीगंज मार्ग पर बनगाई गांव के पास ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक 28 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्षा पत्नी बबलू शर्मा उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सेखुई थाना कोतवाली इटियाथोक अपने मायके छजवा आई हुई थी जो मंगलवार को अपने भाई साजन के साथ अपने ससुराल सेखुई जा रही थी कि अचानक बनगाई मोड़ पर गन्ना लदे ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला वर्षा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका तीन वर्षीय पुत्र ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक धानेपुर वेद प्रकाश शुक्ला ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया तथा ट्रैक्टर ट्राला को कब्जे में ले लिया है।