पुलिस टीम ने चुराए गए पशुओं के साथ पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240206-WA0021.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओम प्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना रेहरा बाजार में पंजीकृत मु0अ0सं0 004/2024 धारा 380/411/413 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 014/2024 धारा 380/411/413 भा0द0वि0 तथा थाना कोतवाली उतरौला में पंजीकृत मु0अ0सं0 366/2023 धारा 379 व मु0अ0सं0 367/2023 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 तथा थाना श्रीदत्तगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 191/2023 धारा 379 भा0द0वि0 के सम्बन्ध में दिनांक 05.02.2024 को ग्राम सरायखास के पास से स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम जनपद बलरामपुर के सहयोग से थाना स्थानीय की दो पुलिस टीम द्वारा चुराए गए पशुओं व अभियुक्तों के कब्जे से 12070 रूपये, चोरी का अपराध कारित करने में प्रयुक्त की गई 01 अदद पिकप रजिस्ट्रेशन संख्या up 43 AT 5438 के साथ 05 अभियुक्तों आरिफ पुत्र सलीम निवासी ग्राम उज्जैनी कला थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 21 वर्ष,सलमान कुरैशी पुत्र मो0 यूनुस निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा उम्र करीब 28 वर्ष,फरीद पुत्र बरकतउल्ला निवासी ग्राम जागापुरवा जमदरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 40 वर्ष,मुस्तफीक खाँ उर्फ मुस्फिक पुत्र रजा हुसैन निवासी ग्राम खोरहसा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र करीब 50 वर्ष,मासूम उर्फ बरकत अली पुत्र अजमेर अली निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।