पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240206-WA0139.jpg?fit=633%2C310&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कटरा बाजार,गोण्डा। स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर का है। यहां के निवासी मलखान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर मे कहा गया है कि बीते 23 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोर उसके घर में पहुंच गए और ज़ेवर, कपड़ा बर्तन आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना के अगले दिन सुबह ही स्थानीय थाने में तहरीर दी। जिस पर कई दिन बीतने के बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।