पुलिस टीम ने वाहन चोर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240207-WA0187.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।थाना सादुल्ला नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.02.2024 को सी सी टी वी फुटेज के माध्यम से मुकदमा अपराध संख्या 12/24 धारा 379 भारतीय दंड विधा से संबंधित अभियुक्त अरुण कुमार सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी गुमाफातिमाजोत थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP47H4827 को बरामद किया गया।तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411भारतीय दंड विधा की बढ़ोतरी कर उक्त अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया