रिजर्व पुलिस लाइन में विषम परिस्थितियों से निपटने के लिये करवाया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक- 08/02/24 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ललिया/ लाइन दरवेश कुमार के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को लाइन परिसर में बलवाइयों व दंगाइयों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करवाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियो को ब्रीफ करते हुए महोदय द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे।अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे *पंप एक्शन गन,अश्रु गैस, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, रबर बुलेट आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी देकर उनको चलाने का अभ्यास कराया गया एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गयाl उपकरणों/ हथियारों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया ।इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।