Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सीतापुर अयोध्या दर्शन कर वापस आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओ की बस खाई में पलटी 45 लोग घायल 06 की हालत गंभीर

1 min read

रिपोर्ट -राजेश कुमार कनौजिया

ट्रक से टकराकर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से हुआ हादसा

सीतापुर।रामपुर कला थाना इलाके में अयोध्या से दर्शन कर वापस आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओ की बस हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर बस खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 45 लोगों को चोटे आई डॉक्टर ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया हादसे की सूचना पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित संगठन के पदाधिकारियो ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना जानकारी के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सीतापुर से करीब 140 बसों का जत्था भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए गया था बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे देवकलिया इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई टक्कर के बाद बस खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कार्यकर्ताओं के उपचार के के दौरान डॉक्टरों ने 6 घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर घायलों में खुशीराम 48 वर्ष पुत्र सर्वेश, सर्वेश 40 वर्ष पुत्र हरद्वारी, सुनील 40 वर्ष पुत्र विशंम्भर, उम्र 56 वर्ष पुत्र देव दयाल सहित नावेद्र उम्र 40 वर्ष पुत्र मंशाराम शामिल है।सभी घायलों का इलाज जारी है जबकि सुनील पुत्र विशंम्भर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला , महामंत्री राजेश शुक्ला , नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल , जिला मंत्री जया सिंह सहित अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और सीएमएम से बातचीत कर उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.