भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट,मुकदमा दर्ज
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240210-WA0025.jpg?fit=320%2C206&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम पंचायत दूबे पुरवा मरचौर थाना परसपुर निवासी राम सुन्दर लोनिया पुत्र बुधराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसका पुत्र ननके लोनिया व बहू सुमना पता उपरोक्त 8 फरवरी को तकरीबन शाम 5 बजे उसको भद्दी-भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड,लाठी, डंडा से मारने पीटने लगे। पीड़ित के शोर करने पर उसका नाती राजेश पुत्र राजू बचाने आया तो उसको भी मारने पीटने लगे। कुछ देर बाद पास पड़ोस के लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया। पीड़ित का उपरोक्त पुत्र व बहू उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रार्थी राम सुंदर लोनिया पुत्र बुधराम की तहरीर पर प्रार्थी का लड़का ननके लोनिया व बहू सुमन के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।